समस्तीपुर: सिंघिया में बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले से चैन झपटाकर हुआ फरार, घटना CCTV कैमरे में कैद

समस्तीपुर: जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार स्थित वस्त्र वाटिका कपड़े की दुकान के सामने से झपटा मार गिरोह के मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक महिला के गले से उनका चैन उराया. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सिंघिया थाना की पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने के बाद पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई हैं.

Advertisement

इन दिनों पूरे बिहार में अपराधियों द्वारा एक के बाद एक बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जिसपर बिहार पुलिस इस तरह के आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही हैं. बताया गया हैं कि ब्लॉक की तरफ जा रहा बाइक सवार युवक बथान चौक की तरफ आ रही महिला की गले से झपटा मार कर सोने का चैन झपटकर पूरब की ओर भाग गए. वहीं महिला अपने गले को देखकर हल्ला भी की. लेकिन जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तब तक बाइक सवार बदमाश भागने में सफल रहा.

वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष राज किशोर राम ने बताया है कि महिला बाजार अपने निजी काम से आ रही थी, वहीं उसी दौरान बाजार स्थित वस्त्र वाटिका के सामने पहले पूरब से बथान चौक की ओर बाइक सवार 2 बदमाश आए और फिर बाइक पूरब की ओर घुमाकर महिला का आने का इंतजार किया और सामने आई महिला का गले से सोने का चैन झपटकर भाग गया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी की प्रक्रिया में जुट गई हैं.

Advertisements