Bihar: हाजीपुर में ठग भाइयों के घर से 53 लाख कैश और सोना-चांदी बरामद, सरकारी योजनाओं के नाम पर करते थे महिलाओं से ठगी

हाजीपुर: बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में सारण पुलिस ने ठगी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने दो सगे भाइयों राकेश और मुकेश को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से महिलाओं को सरकारी योजनाओं का झांसा देकर उनसे नकदी और गहने ठगते आ रहे थे. दोनों के घर पर जब पुलिस ने छापेमारी की, तो उनके आंगन में जमीन के नीचे गड़ा हुआ 53 लाख 30 हजार रुपये कैश, आधा किलो सोना और एक किलो चांदी के गहने बरामद किए गए. इतनी बड़ी बरामदगी देख खुद पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए.

Advertisement1

पढ़ें : https://vayambharat.com/?p=250406&preview=true

यह कार्रवाई छपरा जिले के जलालपुर थाना पुलिस और सारण डीआईयू की संयुक्त टीम ने की, जिसमें हाजीपुर नगर थाना की भी सहायता ली गई. पुलिस को यह सफलता तब मिली जब जलालपुर थाना क्षेत्र में एक महिला से ठगी करते समय ग्रामीणों ने दोनों भाइयों को रंगे हाथ पकड़ लिया और थाना पुलिस को सौंप दिया.गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की, तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. दोनों आरोपी खुद को सरकारी एजेंट बताकर महिलाओं को पीएम आवास योजना, वृद्धा पेंशन योजना, आधार अपडेट आदि का लाभ दिलाने का झांसा देते थे. फोटो खींचने के बहाने महिलाओं से गहने उतरवाते और फिर किसी बहाने से ध्यान भटकाकर चंपत हो जाते थे. कुछ मामलों में उन्होंने महिलाओं से नकद भी ऐंठे हैं.

पुलिस के मुताबिक, ये दोनों आरोपी छपरा, वैशाली, पटना और भागलपुर जैसे कई जिलों में घूम-घूमकर इस तरह की ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. सिर्फ जलालपुर थाना क्षेत्र में ही इन पर इस तरह के 4 मामले दर्ज हैं.सारण एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई और दोनों भाइयों के हाजीपुर स्थित नखास सीढ़ी घाट रोड स्थित घर पर छापा मारा गया. वहां से भारी मात्रा में नकदी और आभूषण बरामद हुए, जिसे दोनों ने घर के आंगन में गड्ढा खोदकर छिपा रखा था. पुलिस अब इस पूरे गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि अब तक इन्होंने कितनी महिलाओं को ठगी का शिकार बनाया है. फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ जारी है.

Advertisements
Advertisement