रायबरेली: पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने कई थाना प्रभारियों की तैनाती स्थल में फेरबदल किया है. एसपी ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक मिलएरिया राजीव सिंह को बछरांवा थाने की जिम्मेदारी दी गई है, जगतपुर थाना प्रभारी अजय कुमार राय को मिलएरिया थाना का प्रभारी बनाया गया है. इसी तरह गदागंज प्रभारी बालेंदु गौतम को नसीराबाद थानाध्यक्ष बनाया गया है. भदोखर थानाध्यक्ष दयानंद तिवारी को गदागंज का प्रभारी बनाया गया है. मॉनिटरिंग सेल प्रभारी राकेश चंद्र को भदोखर थाना प्रभारी बनाया है.
वहीं सरेनी थाना प्रभारी शिवकांत पांडे को पुलिस लाइन भेजा गया है. अपराध शाखा में तैनात रमेश चंद्र यादव को सरेनी थाना का प्रभारी बनाया है. पुलिस लाइन में रहे पंकज त्यागी को जगतपुर थाने की कमान सौंपी गई है. थाना प्रभारी नसीराबाद कमलेश कुमार को अतिरिक्त निरीक्षक बछरांवा भेजा है. अतिरिक्त निरीक्षक बछरांवा सुरेंद्र कुमार को मॉनिटरिंग सेल प्रभारी बनाया गया है. पुलिस लाइन में रहे विनीत मिश्रा को विशेष चेकिंग दल का प्रभारी बनाया है. सरेनी में तैनात उपनिरीक्षक अशोक पाठक व सिपाही रोहित कुमार को पुलिस लाइन भेजा है.
एसपी ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से जनहित में स्थानांतरण किए गए हैं. नवीन तैनाती स्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण कर पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.