बलिया: अस्पताल में बत्ती गुल, जनरेटर भी खराब, नहीं चालू हो सका ऑक्सीजन प्लांट… मरीज ने तोड़ा दम

यूपी के बलिया में बिजली आपूर्ति न होने की वजह से अस्पताल में भर्ती एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. आरोप है कि बिजली न होने के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का ऑक्सीजन प्लांट नहीं चल पाया. ऐसे में ऑक्सीजन के अभाव में बुजुर्ग मरीज ने दम तोड़ दिया. जनरेटर की सुविधा थी, मगर वो खराब था.

Advertisement1

दरअसल, पूरी घटना सोनवरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की है. शिवपुर की रहने वाली 96 वर्षीय मुन्नी देवी को तबीयत बिगड़ने पर यहां लाया गया था. परिजन मुन्नी देवी को लेकर बुधवार रात 9 बजे पहुंचे, तो बताया गया कि उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत है. डॉक्टरों से बात की गई लेकिन बिजली न होने और जनरेटर खराब होने के कारण ऑक्सीजन प्लांट चालू नहीं हो सका. उधर, मरीज की हालत बिगड़ती जा रही थी. आखिर में उसकी मौत हो गई.

मामले में सीएचसी प्रभारी डॉक्टर राजेश ने फोन पर बताया कि महिला की उम्र करीब 96 साल थी और उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. दोपहर से ही बिजली नहीं थी जिस वजह से इन्वर्टर जबाब दे गया था और जनरेटर भी खराब था.

बकौल डॉक्टर- महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया था और एम्बुलेंस की भी व्यवस्था कर दी गई थी, पर परिजन उन्हें लेकर जाने को तैयार नहीं थे. वे सीएचसी पर ही इलाज करने की बात करते रहे. महिला का उपचार किया जा रहा था, उसी दौरान उनकी मौत हो गई.

Advertisements
Advertisement