श्री सांवलिया सेठ के चढ़ावे की दूसरे चरण की गिनती शुरू, गणना में लगे हैं 100 से अधिक कर्मचारी

चित्तौड़गढ़: मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री साँवलिया सेठ का मासिक भंडार कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को खोला गया. पहले दिन की गिनती में 7 करोड़ 25 लाख रुपए के नोटों की गिनती हो पाई थी. वहीं आज 25 जुलाई को दूसरे चरण की गिनती शुरू हो गई हैं. अमावस्या पर श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा होने और मासिक मेले के चलते भंडार से निकली दानराशि की गिनती नही की जाती हैं. जानकारी के अनुसार, चतुदर्शी पर भगवान श्री साँवलिया सेठ को राजभोग आरती के बाद मंदिर मण्डल के प्रशासनिक अधिकारी, मंदिर मण्डल के अध्यक्ष व सदस्यों की मौजूदगी में भंडार खोला गया और दानराशि की गिनती की गई.

Advertisement

भंडार से निकली दानराशि की गिनती के लिए 100 से ज्यादा कर्मचारी लगाएं गए हैं. भंडार की दानराशि की गिनती के पहले दिन बड़े नोट 500-500 रुपए के बंडल बनाकर गिनती की गई. प्रथम चरण की गिनती में 7 करोड़ 25 लाख रुपए के नोटों की गिनती हो सकी. वहीं दानपेटी के अलावा भेंट कक्ष, कार्यालय में मिलने वाले चढ़ावें में नकदी और सोना-चांदी की गणना होना बाकी हैं.

सांवरा सेठ के भक्तों ने ऑनलाइन और मनी ऑर्डर से भी पैसे भेजें जाते हैं. उनकी गणना होना भी बाकी हैं. आपको बता दें कि गत माह जून में खोले गए भंडार में 29 करोड़ 22 लाख रुपए से अधिक की राशि चढ़ावें में आई थी. इसके अलावा 142 किलो चांदी, एक किलो सोना और 15 देशों की विदेशी करेंसी भी चढ़ावें में आई थी.  दिनों दिन सांवरा सेठ के खजाने में वृद्धि होती जा रही हैं. यहाँ रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने को आ रहे हैं.

मंदिर मण्डल की ओर से श्रद्धालुओं के लिए मन्दिर में आसानी से दर्शन हो सके इसके लिए विशेष इंतजाम कर रखे हैं. आपको बता दें कि पिछले दिनों नव गठित मन्दिर बोर्ड ने मन्दिर में विकास कार्यों समेत अन्य कार्यों के लिए 421 करोड़ रुपए का बजट पारित किया था. श्री साँवलिया सेठ के दानपात्र से निकली राशि की गिनती 5 से 6 राउंड में पूरी होती हैं. आज शुक्रवार को दूसरे चरण की गिनती चल रही हैं.

Advertisements