हरियाणा के जींद जिले के सफीदों कस्बे में गुरुवार (24 जुलाई) देर रात अज्ञात हमलावरों ने क्षेत्र के जाने माने डॉक्टर और बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा के बेटे डॉ. विकास शर्मा की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी.
घटना उस वक्त हुई जब डॉ. विकास अपने दो अन्य डॉक्टर साथियों के साथ घूमने के बाद घर लौट रहे थे. हमले में दोनों साथी डॉक्टर भी घायल हुए हैं. जींद जिले में यह पिछले एक महीने में 17वीं हत्या है, जिससे क्षेत्र में दहशत और गुस्से का माहौल है.
कैसे हुई हत्या?
वारदात 24 जुलाई की रात करीब 11 बजे रामपुरा रोड पर हुई जब तीनों डॉक्टर वहां से गुजर रहे थे. उसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उन्हें घेर लिया. पहले मामूली कहासुनी हुई, फिर अचानक हमलावरों ने चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
डॉ. विकास को कई गंभीर चोटें आईं और उन्हें आनन-फानन में पानीपत के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दोनों घायल डॉक्टरों का इलाज जारी है, वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है लेकिन अब तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
स्थानीय लोगों ने दिया प्रशासन को 24 घंटे का समय
इस घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है कि अगर हत्याकांड का खुलासा और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे सफीदों में रोड जाम करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की होगी. मृतक के परिजनों ने भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं और न्याय की मांग की है.
जींद जिले में पिछले एक महीने से हत्या की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि देखी जा रही है. यह डॉ. विकास शर्मा का मर्डर इस अवधि का 17वां मामला है, जो स्थानीय प्रशासन की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है. जनता का गुस्सा और असंतोष बढ़ता जा रहा है. ऐसे में सरकार पर दबाव है कि वह न सिर्फ इस मामले का जल्द खुलासा करे, बल्कि जिले में बढ़ते अपराधों पर भी कड़ा एक्शन ले.