अमेठी में तेज रफ्तार SUV ने बाइक को मारी टक्कर, 55 वर्षीय बुज़ुर्ग की दर्दनाक मौत…टक्कर के बाद कार गड्ढे में गिरी

उत्तर प्रदेश: अमेठी में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आई है, जहां तेज रफ्तार कार ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद एसयूवी कार सड़क किनारे गड्ढे में चली गई. घटना के बाद कार सवार युवक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है और विधिक कार्रवाई करने में जुट गई है.

Advertisement1

दरअसल ये पूरा मामला जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के रायबरेली रोड स्थित चौथीपुर गांव के पास का है, जहां आज दोपहर जगदीशपुर से रायबरेली की तरफ जा रही तेज रफ्तार एसयूवी कार ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार 55 वर्षीय श्री मौर्य पुत्र दुलारे मौर्य की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई.

घटना के बाद कार सड़क से करीब 100 फिट दूर गड्ढे में चली गई. कार का एयरबैग खुलने के कारण कार सवारों की जान बच गई. हादसे के बाद सभी कार सवार गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही जगदीशपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और विधिक कार्रवाई करने में जुट गई है.

Advertisements
Advertisement