सोनभद्र: आम के पेड़ से टकराई बाइक, 25 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत, गाँव मे पसरा मातम!

सोनभद्र : विंढमगंज थाना क्षेत्र के हरनाकछार गांव में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की जान चली गई. यह दर्दनाक घटना राष्ट्रीय राजमार्ग NH-39 (रीवा-रांची मार्ग) पर अंबेडकर चौराहे के पास सुबह करीब 7 बजे हुई, जिसने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है.

Advertisement

 

जानकारी के मुताबिक, हरनाकछार निवासी लालमन यादव (पुत्र ज्ञानी यादव) अपनी बाइक से किसी काम के लिए निकले थे। तभी अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक आम के पेड़ से जा टकराई.टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लालमन गंभीर रूप से घायल हो गए.

 

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत डायल 112 पर कॉल किया.पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लालमन को विंढमगंज उप-स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया.

 

परिजनों ने बिना देर किए एक निजी वाहन से लालमन को दुद्धी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. वरूणा निधि ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.युवक की असामयिक मृत्यु से गांव में मातम पसर गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.इस दुखद घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत पर बल दिया है.

Advertisements