उदयपुर : जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) गोपाल स्वरूप मेवाडा के सुपरविजन में उदयपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.वृताधिकारी गिर्वा सूर्यवीर सिंह राठौड़ के निर्देशन में गोवर्धनविलास थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 10 माह से फरार चल रहे स्थायी वारंटी चोर कालू उर्फ काला लण्डी (23), निवासी इन्द्रा कॉलोनी, गोवर्धनविलास को गिरफ्तार किया है.
यह आरोपी थाना गोवर्धनविलास के प्रकरण संख्या 362/2024, धारा 331(4), 305 (ए) भारतीय न्याय संहिता के तहत दर्ज एक वर्कशॉप चोरी के मामले में वांछित था.मामला 11 सितंबर 2024 को मोहनलाल लौहार द्वारा दर्ज कराया गया था, जिसमें उनके लव-कुश मोटर गैराज से लाखों रुपये का सामान चोरी हुआ था.
पुलिस ने मामले की जांच के दौरान 25 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनसे हिस्ट्रीशीटर भंवर उर्फ भोमिया की संदिग्ध गतिविधियां सामने आईं.पूछताछ में उसने अपने साथियों अंकित उर्फ कालू, रोशन कालबेलिया और कालू उर्फ काला लण्डी के साथ चोरी करना कबूला.इनमें से तीन आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि कालू फरार चल रहा था.
गिरफ्तारी के बाद कालू ने पूछताछ में उदयपुर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों सहित पाली और सिरोही जिलों में की गई 15 से अधिक चोरियों का खुलासा किया है.आरोपी पर नकबजनी, मारपीट और छेड़छाड़ के कुल तीन प्रकरण दर्ज हैं.
उदयपुर पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने में मदद मिली है.आगे की जांच जारी है.