खाना के बदले सिर्फ बीयर पीकर भरता था पेट, एक महीने बाद घर में मिली लाश

कोई आदमी सिर्फ बीयर पीकर कितने दिनों तक जिंदा रह सकता है? इस सवाल का शायद कोई जवाब न हो. थाईलैंड के एक शख्स ने शायद कुछ ऐसा ही करने की कोशिश की और अंतत: उसकी मौत हो गई.

Advertisement

Odditycentral.com की रिपोर्ट के मुताबिक, थाईलैंड के रायोंग में एक व्यक्ति की मौत बीयर पीने की वजह से हो गई. उसके घर में 100 से भी ज्यादा बीयर की खाली बोतल मिली. सभी बोतल घर में फर्श पर तरीके से रखी हुई थी. बताया जाता है कि उस शख्स ने एक महीने से भी ज्यादा समय से भोजन करना छोड़ दिया था और सिर्फ बीयर पीकर ही रहता था.

पिछले हफ्ते, सियाम रायोंग फाउंडेशन के कर्मियों को रायोंग के बान चांग जिले में एक घर में एक व्यक्ति की मदद के लिए बुलाया गया था. उसे कथित तौर पर दौरा पड़ा था और बाद में वह बेहोश हो गया था. दुर्भाग्य से, जब तक बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक मरीज की मौत हो चुकी थी.

एक महीने से सिर्फ बीयर पीकर जिंदा था शख्स
शख्स की पहचान 44 साल के थावीसाक नामवोंगसा के रूप में हुई. वह तलाकशुदा था और 16 साल के लड़के का पिता था. उसके बेटे के अनुसार नामवोंगसा एक महीने से ज्यादा समय से सिर्फ बीयर पी रहा था. वह कुछ भी नहीं खाता था. एक दिन जब वह स्कूल से घर आया, तो उसने उसे अपने बिस्तर पर खाली बीयर की बोतलों से घिरा हुआ पाया.

जब बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे, तो उन्होंने बेडरूम के फर्श पर बीयर की 100 से ज़्यादा खाली बोतलें बड़े करीने से रखी हुई मिली. उनके बीच थोड़ी सी जगह बची थी. उसी से होकर व्यक्ति बिस्तर तक जाता और आता था.

एक महीने से खाने को हाथ तक नहीं लगाया
उस व्यक्ति के बेटे ने पुलिस को बताया कि स्कूल से आने के बाद वह रोज पिता के लिए गरमागरम खाना बनाता था, लेकिन उन्होंने कुछ भी नहीं खाते थे. एक महीने से ज़्यादा समय से सिर्फ़ बीयर पर ही ज़िंदा थे. हालांकि, बेटे को अपने पिता की दूसरी किसी छिपी हुई बीमारी की जानकारी नहीं है. बेटे ने बताया कि थावीसाक नामवोंगसा ने तलाक से उबरने के लिए शराब का सहारा लिया था. ऐसा संदेह है कि इसी भावनात्मक तनाव के कारण उसने खाने की जगह बीयर पीना शुरू कर दिया होगा.

कैलोरी से भरपूर होने के बावजूद, बीयर में जरूरी पोषक तत्वों की कमी होती है और इसे भोजन के विकल्प के रूप में इस्तेमाल करने से गंभीर जोखिम हो सकते हैं.पोषक तत्वों की कमी के साथ इसमें लीवर को नुकसान पहुंचाने वाले तत्व शामिल होते हैं. क्योंकि इसमें अल्कोहल की मात्रा ज़्यादा होती है.

Advertisements