जम्मू-कश्मीर में LOC के पास लैंड माइन ब्लास्ट, सेना का 1 जवान शहीद और तीन घायल

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में शुक्रवार को नियंत्रण रेखा (Line of Control) के पास बारूदी सुरंग विस्फोट (Land Mine Blast) में भारतीय सेना की जाट रेजिमेंट के एक जवान (अग्निवीर) की मौत हो गई, जबकि एक जेसीओ और एक जवान घायल हो गए. घायल जवानों को एयरलिफ्ट करके उधमपुर स्थित आर्मी बेस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

Advertisement

हवेली तहसील के सलोत्री गांव में विक्टर पोस्ट के पास दोपहर करीब 12 बजे विस्फोट हुआ. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, ये लैंड माइंस इलाके में घुसपैठ रोकने के लिए बिछाई गई थीं और कथित तौर पर भारतीय सेना के 07 जाट रेजिमेंट के जवानों द्वारा नियमित गश्त के दौरान फट गई.

भारतीय सेना की 7 जाट रेजिमेंट के नायब सूबेदार हरि राम, हवलदार गजेंद्र सिंह और अग्निवीर ललित कुमार अग्रीम चौकी के पास नियमित गश्त कर रहे थे, इसी दौरान वे जमीन के नीचे दबी एम-16 माइन के विस्फोट की चपेट में आ गए. धमाके में अग्निवीर ललित कुमार शहीद हो गए, जबकि हवलदार गजेंद्र सिंह और सूबेदार हरि राम गंभीर रूप से घायल हो गए.

सेना और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं तथा विस्फोट की परिस्थितियों की जांच शुरू कर दी गई है. भारतीय सेना सीमा पार से घुसपैठ रोकने के लिए इन अग्रिम इलाकों में नियमित रूप से गश्त करती है और सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत बारूदी सुरंगें बिछाई जाती हैं.

 

Advertisements