श्रावस्ती में हिंसक जानवर के हमले में 3 वर्षीय बालिका घायल, दहशत में ग्रामीण

श्रावस्ती: जिले के इकौना में आंगन में खाना खा रही गणेशपुर निवासी तीन वर्षीय बालिका पर किसी हिंसक जानवर ने हमला कर दिया. परिजनों की चीख-पुकार पर वह बालिका को छोड़ भाग गया. गंभीर रूप से घायल बालिका को जिला अस्पताल भिनगा ले जाया गया. वहां से उसे पहले बहराइच बाद में ट्राॅमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया. वहीं, घटना से दहशत में है उन्होंने वन विभाग से हिंसक जानवर को पकड़ने की मांग की है.

Advertisement1

जानकारी के मुताबिक, इकौना क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर निवासी महराजदीन की 3 वर्षीय पुत्री पाली घर के आंगन में खाना खा रही थी. इसी बीच गन्ने के खेत से निकल कर घर में घुसे किसी हिंसक जानवर ने बालिका पर हमला कर दिया. पास में मौजूद परिजनों के शोर मचाने पर जानवर बालिका को छोड़कर भाग गया. घायल बालिका को संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा लाया गया. हालत गंभीर होने के कारण वहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया. वहां से उसे ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया.

घटना की जानकारी के बाद एसडीएम इकौना पीयूष जायसवाल, सीओ भरत पासवान, थानाध्यक्ष इकौना अखिलेश पांडेय, रेंजर विकास वर्मा व सेमरी तरहर चौकी प्रभारी सहित वन विभाग की टीम ने गांव में पहुंच कर घटना का जायजा लिया. वहीं, हमले के बाद दहशत में आए ग्रामीण पूरी रात लाठी-डंडे लेकर जानवर की खेत में तलाश करते रहे.

Advertisements
Advertisement