कॉलेज में एंट्री से पहले बनानी थी लीन बॉडी, ऑनलाइन ट्रेंड किया फॉलो; 17 साल के लड़के की मौत

तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले में एक 17 साल के लड़के की संदिग्ध परिस्थितियों में उसके घर में मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि उसका दम घुटने लगा और सांसे रुक गईं. परिजनों का आरोप है कि उसकी मौत सोशल मीडिया पर दिखाए गए एक ट्रेंड को करते वक्त हुई है. उन्होंने बताया कि युवक पिछले कुछ दिन से सिर्फ लिक्विड डाइट ले रहा था और इसके साथ हाल ही में उसने वर्कआउट शुरू किया था.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला जिले के कोलेचेल का है. जहां रहने वाले शक्तिश्वरन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. उनके परिजनों का कहना है कि शक्तिश्वरन पूरी तरह से स्वस्थ्य औक एक्टिव लड़का था. लेकिन कुछ दिन पहले ही उसने यूट्यूब पर एक डाइट प्लान की वीडियो देखी थी और उसी ट्रेंड को उसने एक्सेप्ट किया था. शक्तिश्वरन ऑनलाइन बताए गए डाइट प्लान को फॉलो कर रहा था.

नहीं ली किसी डॉक्टर से सलाह

परिजनों ने यह भी बताया कि जब उसने यह ट्रेंड फॉलो करना शुरू किया था उस वक्त उसने किसी भी डॉक्टर से सलाह नहीं ली थी कि वह लिक्विड डाइट शुरू करने जा रहा है. शायह यही उस लड़के की सबसे बड़ी गलती थी. परिजनों के अनुसार कुछ दिन पहले ही उसने कुछ मेडिसिन लेना भी शुरू किया था और हाल ही में वर्कआउट भी करना शुरू कर दिया था. शक्तिश्वरन पिछले कुछ दिन से ठोस भोजन से पूरी तरह परहेज कर रहा था. ताकि वह ऑनलाइन वीडियो में बताए गए डाइट रूल्स को फॉलो कर सके.

कॉलेज जाने से पहले कम करना था वजन

परिजनों ने बताया कि गुरुवार को शक्तिश्वरन ने परिजनों से कहा कि उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही है. परिजन कुछ समझ पाते इससे पहले वह बेहोश हो गया और गिर पड़ा. परिजन उसे तुरंत हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं पड़ोसियों ने बताया कि शक्तिश्वरन अपने वजन को लेकर बहुत चिंतित रहता था और हाल ही में उसका कॉलेज में एडमिशन हुआ था जहां जाने से पहले वह अपना वजन और भी कम करना चाहता था. पिछले तीन महीने से युवक सिर्फ फल और जूस ही खा रहा था और इसी वजह से उसका वजन भी काफी कम हो गया था.

Advertisements