उत्तर प्रदेश: अमेठी पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गौरीगंज पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. 25 जुलाई 2025 को क्षेत्राधिकारी गौरीगंज अखिलेश वर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो अलग-अलग मोटरसाइकिल पर सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्रमोद लोधी (24) पुत्र श्यामलाल लोधी निवासी ग्राम मंझवारा थाना गौरीगंज और आशीष यादव उर्फ आनन्द यादव (22) पुत्र शिवकुमार यादव के रूप में हुई है.
दोनों आरोपी वर्तमान में गुरुदत्तगंज मजरे जूठीपुर थाना मुंशीगंज में रह रहे थे. पुलिस द्वारा जब मोटरसाइकिलों के कागज मांगे गए तो आरोपी दिखा नहीं सके. पूछताछ के दौरान दोनों ने स्वीकार किया कि ये मोटरसाइकिलें चोरी की हैं. उन्होंने बताया कि वे अपने तीन अन्य साथियों आशीष पाण्डेय, अवधेश तिवारी और राजकुमार जाटव के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी करते हैं.
आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने सुपर स्पेलेण्डर यूपी 36 क्यू 6099 को 18 जुलाई 2025 को संस्कार ग्लोबल स्कूल के पास से और दूसरी बिना नंबर प्लेट वाली सुपर स्पेलेण्डर को 21 जुलाई 2025 को भटगवां बाजार के पास से चोरी किया था. वे चोरी की मोटरसाइकिलों को ग्राहक ढूंढकर बेच देते थे और प्राप्त राशि को पांचों में बराबर बांट लेते थे. बरामद दोनों मोटरसाइकिलों की चोरी के संबंध में थाना गौरीगंज पर मुकदमा दर्ज है. पुलिस द्वारा मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.