सूरजपुर: शुक्रवार की शाम जयनगर थाना क्षेत्र के केनापारा मंदिर के पास एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को दहशत और आक्रोश से भर दिया. जानकारी के मुताबिक, बरपारा के रहने वाले भूपेंद्र कुमार राजवाड़े और रामकुमार साय दोनों युवक एक ही बाइक से गांव लौट रहे थे, जब अचानक एक तेज़ रफ्तार कार ने उन्हें इतनी ज़ोरदार टक्कर मारी कि दोनों युवक हवा में उछलकर दूर जा गिरे. बाइक के परखच्चे उड़ गए,और सड़क खून से लाल हो गई.
हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. कोई नंबर प्लेट पढ़ा नहीं जा सका. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि टक्कर की आवाज दूर तक गूंज गई. हादसे की भयावहता देख लोग सन्न रह गए. सौभाग्य से घटनास्थल के पास पेट्रोलिंग पर तैनात हेड कांस्टेबल पंकज ठाकुर, प्रविण मिश्रा और परमेंद्र शर्मा मौजूद थे, जिन्होंने बिना समय गंवाए दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. हालांकि हालत गंभीर होने के कारण उन्हें तत्परता से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.
यह हादसा एक बार फिर सामने लाया है NH-43 की खामियों को न कोई स्पीड ब्रेकर, न कोई संकेतक और न ही कोई पुलिस चौकी. ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क अब ‘हाईवे’ नहीं, बल्कि ‘हाई रिस्क वे’ बन चुकी है. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि प्रशासन तत्काल हस्तक्षेप करे, सड़क पर स्पीड ब्रेकर, CCTV और गति पर निगरानी की व्यवस्था हो. उनका कहना है कि यह कोई पहला हादसा नहीं, लेकिन कार्रवाई हर बार सिर्फ कागज़ों तक सीमित रह जाती है.
जयनगर पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट और लापरवाही से वाहन चलाने की धाराओं में FIR दर्ज की है. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयानों के आधार पर फरार चालक की तलाश में जुटी है. थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे हिरासत में लिया जाएगा.