बलेनो कार में भर रखा था गांजा, उदयपुर पुलिस ने पति-पत्नी को दबोचा

उदयपुर: जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ अभियान के तहत बेकरिया थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. शुक्रवार को पुलिस ने एक बलेनो कार से 24.290 किलोग्राम अवैध सूखा गांजा जब्त कर एक दंपती को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान सुनील पुत्र श्यामलाल और उसकी पत्नी लक्ष्मी निवासी ब्राह्मणों का मोहल्ला, पालड़ी, थाना सदर, भीलवाड़ा के रूप में हुई है.

Advertisement

जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर चल रहे अभियान के अंतर्गत यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) गोपाल स्वरूप मेवाडा और वृताधिकारी वृत्त कोटड़ा राजेन्द्र सिंह राठौड़ के सुपरविजन में की गई. थानाधिकारी उत्तम सिंह के नेतृत्व में बेकरिया पुलिस टीम ने यह कार्रवाई शुक्रवार को की.

चेकिंग के दौरान RJ 06 CG 2143 नंबर की बलेनो कार को रोका गया. तलाशी लेने पर कार से एक कट्टा और एक थैला बरामद हुआ, जिसमें कुल 24.290 किलोग्राम गांजा पाया गया. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सुनील ने पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के इरादे से अपनी पत्नी लक्ष्मी को साथ लिया था, ताकि संदेह न हो और तस्करी आसानी से की जा सके. पुलिस ने गांजा और तस्करी में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत बेकरिया थाने में प्रकरण संख्या 128/2025 दर्ज किया है. मामले की जांच जारी है.

Advertisements