घर के अंदर मिला कई फीट लंबा अजगर, मंजर देख परिजनों और बच्चों के छूटे पसीने, सर्पमित्र ने पकड़कर जंगल में छोड़ा

करंजिया। जबलपुर के डिंडौरी में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर जिले के जनपद पंचायत करंजिया अंतर्गत आने वाला ग्राम बावली में स्थानीय निवासी कुंजन मार्को के घर में शुक्रवार की सुबह दस बजे एक अजगर निकला। घर में अजगर देखकर लोगों में दहशत का माहौल बन गया

Advertisement

घर में अजगर देखकर सहमे लोग

घर में मौजूद लोगों ने जैसे ही अजगर को देखा, चीख-पुकार मच गई और बच्चे डर के मारे कोनों में दुबक गए। परिवार के लोगों ने इसकी जानकारी ग्राम बावली निवासी लखन बघेल को दी। लखन बघेल ने आसानी से बड़े अजगर को पकड़कर जंगल ले जाकर छोड़ दिया

लखन बघेल ने अजगर को जंगल में छोड़ा

लखन बघेल ने बताया कि वे पिछले 15 वर्षों से सर्प पकड़ने का काम कर रहे हैं। उनकी इस पहल से लोग सर्प को मारते भी नहीं हैं। बसाहट क्षेत्र में सर्प निकलने की जानकारी मिलते ही लखन पहुंच जाते हैं और सर्प पकड़कर उन्हें जंगल में छोड़ आतेहैं।

Advertisements