कोरबा जिले में शुक्रवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। उरगा थाना क्षेत्र के उरगा चौक के पास कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार भारी वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही दम तोड़ने की पुष्टि पुलिस ने की है।
मृतकों की पहचान बरीडीह गांव निवासी 34 वर्षीय पुरुषोत्तम पटेल और 36 वर्षीय अयोध्या पटेल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों आपस में रिश्तेदार थे और किसी कार्य से बाहर गए थे। काम निपटाकर जब वे वापस अपने गांव लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भारी वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी और वाहन चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही उरगा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। हालांकि, हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतकों के शव को सड़क से हटाने से इनकार कर दिया और कोरबा-चांपा मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया। इस चक्काजाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। परिजन और ग्रामीणों ने मृतकों के लिए तत्काल मुआवजा, ट्रक चालक की गिरफ्तारी और घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही से रोज हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि जब तक मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा नहीं दिया जाता और आरोपी चालक को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वे शव को नहीं उठने देंगे और चक्काजाम जारी रहेगा। मौके पर स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, प्रशासनिक अमला और राजस्व अधिकारी भी पहुंच चुके हैं और प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर रहे हैं। घटना से जुड़ा वाहन और चालक अभी तक फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है।
आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि वाहन की पहचान हो सके। इस दर्दनाक घटना ने क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल बना दिया है। ग्रामीणों ने सड़क पर सुरक्षा इंतजामों को मजबूत करने और भारी वाहनों की रफ्तार पर नियंत्रण लगाने की भी मांग की है। फिलहाल पुलिस और प्रशासन लोगों को शांत कराने और सड़क से शव को हटवाने के प्रयास में जुटा है।