औरंगाबाद: खाद की कालाबजारी करने पर तीन दुकान निलंबित, एक का लाइसेंस रद्द

औरंगाबाद: दाउदनगर प्रखंड क्षेत्र के शमशेर नगर में विभाग द्वारा चार उर्वरक विक्रेता दुकान की जांच की गई, जिसमें उर्वरक की कालाबाजारी करते पाए जाने पर एक उर्वरक विक्रेता का लाइसेंस रद्द किया गया. जबकि तीन उर्वरक विक्रेताओं का लाइसेंस निलंबित किया गया. यह कार्रवाई दाउदनगर प्रखंड क्षेत्र के शमशेर नगर में की गई, जिसमें जय माता दी खाद भंडार शमशेर नगर का लाइसेंस रद्द किया गया और उर्वरक के अवैध भंडारण के मामले में उनके गोदाम को सील किया गया है.

Advertisement

इसके अलावा शमशेर नगर पैक्स, कुमार खाद भंडार एवं मिथिलेश खाद भंडार शमशेर नगर का लाइसेंस निलंबित किया गया. इधर, विभाग द्वारा लगातार की जा रही निगरानी व कार्रवाई से खाद विक्रेताओं में हड़कंप देखने को मिल रहा है. गोदाम को सील करने में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा शैलेंद्र कुमार एवं अंचल अधिकारी दाउदनगर को दंडाधिकारी के रूप में नामित किया गया था. जिला कृषि पदाधिकारी संदीप राज द्वारा बताया गया कि उर्वरकों की कालाबाजारी किसी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. दुकानदारों की खरीद-फरोख्त पर टीम नजर बनाए हुए हैं. यदि कहीं भी कोई गड़बड़ी की शिकायत आती है तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

सभी दुकानदारों को चेतावनी है कि इस मामले से सबक ले और कालाबाजारी करने का प्रयास न करें. उन्होंने बताया कि उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है और किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी. इस मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार, कृषि समन्वयक राजीव रंजन कुमार मौजूद रहे.

Advertisements