बलरामपुर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग अपहृता को किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर: थाना बलरामपुर क्षेत्र की एक नाबालिग बालिका को अपहरण कर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग को आरोपी के कब्जे से सकुशल बरामद कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के साथ-साथ पॉक्सो एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 27 मई 2025 को एक प्रार्थी थाना बलरामपुर पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति अपहरण कर ले गया है. मामले में थाना बलरामपुर में धारा 137(2) BNS के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत थाना बलरामपुर पुलिस द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी. इसी क्रम में 25 जुलाई 2025 को एक मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम केरता, थाना चलगली, जिला बलरामपुर निवासी शुभम कुमार चरगट पिता पोकला राम (उम्र 19 वर्ष) के घर दबिश दी, जहाँ से नाबालिग को सकुशल बरामद किया गया.
विवेचना के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. इस गंभीर अपराध के मद्देनज़र मामले में अतिरिक्त रूप से धारा 64(2/m) BNS एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 6 भी जोड़ी गई है. आरोपी शुभम कुमार को 26 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया.
पुलिस अधीक्षक ने मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए बलरामपुर पुलिस टीम की सराहना की है और कहा कि बच्चों की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है. ऑपरेशन मुस्कान जैसे अभियानों के जरिए पुलिस लगातार लापता व अपहृत बच्चों की तलाश में सक्रिय है.
Advertisements