उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस ने एक ऐसे फर्जी सीबीआई अधिकारी को गिरफ्तार किया है जो लोगों को ठग रहा था. जी हां, पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों से ठगी करने वाले फर्जी सीबीआई अफसर को वृंदावन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसके कब्जे से पुलिस को नेम प्लेट लगी वर्दी, जूते और फर्जी आईडी कार्ड बरामद हुआ हैं. जिसे आवश्यक कार्रवाई के बाद कोर्ट के सामने पेश किया गया है.
Advertisement
जानकारी के अनुसार के पिछले कुछ दिनों से वृंदावन को सूचना मिल रही थी कि एक व्यक्ति प्राइवेट टैक्सी कर पुलिस की वर्दी पहनकर शराब के ठेकों के आस-पास शराब पीने वालों से अवैध वसूली कर रहा है. यह वर्दीधारी अफसर खुद को सीबीआई का बड़ा अधिकारी बता रहा था. रात करीब 12 बजकर 35 मिनट पर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वह व्यक्ति केशीघाट के पास खड़ा है.
Advertisements