मिलियन में फॉलोअर्स, साधु बनकर बनाया अश्लील कंटेंट; यूट्यूबर आमिर मुरादाबाद से गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी पहचान पूरे देश में बनाने वाले आमिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल, आमिर और उसकी टीम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अश्लीलता फैलाने और धार्मिक भावनाएं भड़काने वाला कंटेंट सोशल मीडिया पर वायरल करता था. इसके बाद इस पूरे मामले को लेकर शिकायत पकबड़ा थाने में दर्ज कराई गई थी जिस पर यूट्यूबर मोहम्मद आमिर के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया है.

Advertisement

आरोपी मोहम्मद आमिर “TRT” नाम से यूट्यूब चैनल चलाता था और खुद को ‘यूट्यूबर आमिर’ के नाम से पहचान दिला चुका था. पुलिस के अनुसार, वह लंबे समय से अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से समाज में अशांति फैलाने वाली सामग्री प्रसारित कर रहा था.

थाना पाकबड़ा क्षेत्र निवासी आमिर पर आरोप है कि वह सोशल मीडिया पर लगातार अभद्र भाषा और अश्लील कंटेंट अपलोड करता था, जिससे समाज में वैमनस्य और धार्मिक तनाव फैल सकता था. विशेष रूप से सनातन धर्म, साधु-संतों और देवी-देवताओं पर भड़काऊ व आपत्तिजनक टिप्पणियों वाले वीडियो साझा कर रहा था. इन वीडियो की सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आमिर पुलिस की निगरानी में आ गया.

सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि साइबर सेल और सोशल मीडिया निगरानी टीम ने यूट्यूबर आमिर की गतिविधियों का गहन विश्लेषण किया. जांच में सामने आया कि आमिर के चैनल पर प्रसारित वीडियो न केवल अश्लील और भड़काऊ थे, बल्कि उनमें सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की पूरी कोशिश की गई थी. इसके बाद थाना पाकबड़ा पुलिस ने उसके खिलाफ आईटी एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

अन्य लोगों पर पुलिस रख रही नजर

एसपी सिटी ने कहा कि आरोपी के चैनल से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है और जो लोग इस तरह की सामग्री को आगे साझा कर रहे हैं, उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि समाज में नफरत फैलाने वाले और सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. इस कार्रवाई से साफ है कि पुलिस अब सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे दुष्प्रचार और धार्मिक उन्माद को लेकर पहले से ज्यादा सतर्क और सख्त रवैया अपना रही है.

लोगों से की ये अपील

मुरादाबाद पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई सुर्खियों में बनी हुई है, क्योंकि सोशल मीडिया पर गलत कंटेंट के जरिए अपनी पहचान बनाने वाले के विरुद्ध पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है और आगे हिदायत दी गई कि कोई भी ऐसा कंटेंट बनाता है कि जिससे किसी की भी भावनाएं आहत होती हैं तो आने वाले समय में सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements