यूपी के गाजियाबाद से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक हिंदू लड़की ने रेप और धोखाधड़ी के आरोप लगाते हुए धर्मांतरण नेटवर्क को लेकर आपबीती सुनाई है. पीड़िता का दावा किया है कि उसे झूठे प्यार और शादी के वादों में फंसाकर शारीरिक शोषण किया गया. फिर सुनियोजित तरीके से इस्लाम अपनाने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया.
पीड़िता ने छांगुर बाबा नाम और उसके ठिकानों का नाम लिया है. उसका कहना है कि आरोपी फैजान उर्फ अक्षय उसे कई बार गोंडा और छांगुर बाबा के ठिकानों पर ले गया, जहां उसे इस्लामी साहित्य पढ़ने के लिए मजबूर किया गया. वहां मौजूद लोगों ने उस पर बार-बार दबाव बनाया कि अगर वह फैजान से शादी करना चाहती है तो उसे इस्लाम कबूल करना होगा.
युवती का दावा है कि इन ठिकानों में उसके साथ झाड़-फूंक, ताबीज और काला जादू तक किया गया, ताकि वह मानसिक रूप से कमजोर होकर इस्लाम अपना ले. पीड़िता का आरोप है कि छांगुर बाबा के करीबी एक पूरे नेटवर्क के तहत काम करते हैं, जो विशेष रूप से हिंदू लड़कियों को निशाना बनाते हैं.
पीड़िता ने बताया कि फैजान उससे जब मिला था तो उसने अपना नाम अक्षय बताया था. उसे प्रेम जाल में फंसाकर शोषण किया गया. फैजान और कुछ अन्य लड़कों के पास आय से कहीं ज्यादा पैसा और महंगी गाड़ियां थीं, जिससे यह शक है कि उन्हें कहीं न कहीं से फंडिंग मिल रही थी. उसने दावा किया कि फैजान के संपर्क में कई अन्य हिंदू लड़कियां थीं, जिनका इसी तरह ब्रेनवॉश करके धर्मांतरण के लिए तैयार किया जा रहा था.
आरोप है कि फैजान ने शादी का झांसा देते हुए लड़की के साथ कई वर्षों तक रेप किया. प्रेग्नेंट होने पर गर्भपात की दवाएं दीं और अप्राकृतिक यौन शोषण किया गया. विरोध करने पर ब्लैकमेल करता था कि प्राइवेट फोटो सोशल मीडिया पर डाल देगा.