कांकेर जिले के चारामा नगर के वार्ड क्रमांक 12 स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में सावन महीने के दूसरे सोमवार को एक अद्भुत घटना देखने को मिली। मंदिर में आराम करने आए एक सपेरे के पिटारे से निकला सांप सीधे शिवलिंग पर जा बैठा।
सपेरा जब मंदिर में पहुंचा, तब भक्तों ने सांप देखने की इच्छा जताई। सपेरे ने अपने पिटारे का ढक्कन खोला और सांप रेंगते हुए सीधे शिवलिंग पर जा पहुंचा। इस दृश्य को देखने के लिए तुरंत लोगों की भीड़ जमा हो गई। सांप लगभग 15 से 20 मिनट तक शिवलिंग पर बैठा रहा।
भगवान की लीला मानकर भक्तों ने की पूजा
इस दौरान मंदिर में पूजा का कार्यक्रम चल रहा था। कुछ भक्त डरे हुए थे जबकि अन्य इसे भगवान की लीला मानकर पूजा करते रहे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बाद में पूजा-अर्चन में बाधा न हो, इसलिए सपेरे ने सांप को शिवलिंग से उतारकर वापस पिटारे में रख दिया।
मंदिर में मनाया गया सावन झूला महोत्सव
इसी दिन नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में हर साल की तरह सावन झूला महोत्सव का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। झूला प्रतियोगिता में जयश्री सिन्हा प्रथम, गंगा वाल्मीकि द्वितीय और अल्का तिवारी तृतीय स्थान पर रहीं।
मटका फोड़ प्रतियोगिता में नीता पटेल प्रथम, पिंकी देवांगन द्वितीय और रक्षा पंजवानी तृतीय रहीं। शहर नाम प्रतियोगिता में नीतू कावड़े प्रथम, छाया देवांगन द्वितीय और दीपिका भवसार तृतीय स्थान पर रहीं। कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में रुखमणी देवांगन प्रथम, चंपा देवांगन द्वितीय और नंदनी यादव तृतीय स्थान पर रहीं।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प बोर्ड की अध्यक्ष शालिनी राजपूत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। आयोजन में पूर्व पार्षद उमा शर्मा, ओमप्रकाश साहू, खुशी जोतवानी, संतोष नहार, अजय जगवानी, अंकित जैन, रुचिता पटेल, नूतन बोस, कीर्ति सबनानी, अलका तिवारी, आशा श्रीवास्तव, कैलाश पटेल और यमुना सिन्हा सहित अन्य लोग शामिल थे।