मुंगेली का खुड़िया बांध लबालब:आसपास के गांवों में बढ़ा खतरा; वेस्ट वेयर के जरिए निकल रहा जलाशय का पानी

मुंगेली जिले के लोरमी और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पिछले कुछ दिनों से जारी झमाझम बारिश के कारण पूरे इलाके में जलभराव हो गया है। खेतों से लेकर सड़कों तक पानी का सैलाब दिख रहा है।

Advertisement

जिले के सभी छोटे-बड़े बांधों में पानी अपनी पूरी क्षमता तक पहुंच गया है। जिले का सबसे बड़ा बांध राजीव गांधी जलाशय (खुड़िया बांध) भी पूरी तरह से लबालब है। इसके वेस्ट वेयर से 1 फीट 9 इंच पानी का तेज बहाव शुरू हो गया है। जल संसाधन विभाग के मुताबिक, बांध से करीब 5713 क्यूसेक पानी वेस्ट वेयर के जरिए निकल रहा है।

लगातार बारिश से नदी नाले भरे

खुड़िया इलाके में अब तक 324 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। यह इस सीजन का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके अलावा लोटन नाला जलाशय, भारत सागर जलाशय और गब्दा जलाशय भी पूरी तरह से भर गए हैं।

आसपास के गांव में खतरा

राजीव गांधी जलाशय से निकल रहा अतिरिक्त पानी अब मनियारी नदी में जा रहा है। इससे नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। नदी के उफान पर आने से आसपास के गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।

मौसम विभाग ने इलाके में अगले तीन से चार दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

Advertisements