रायपुर में सीमेंट के पिलर से सिर फोड़कर मर्डर:3 भाइयों ने मिलकर युवक को मार डाला; ताश खेलने के दौरान हुआ था विवाद

राजधानी रायपुर में 3 भाइयों ने मिलकर 1 युवक का मर्डर कर दिया। सड्डू के बैरागी बाड़ा में 25 जुलाई की रात ताश खेलने के दौरान विवाद हुआ जिसके बाद तीनों भाइयों ने सीमेंट के पिलर से युवक का सिर कुचलकर उसे मार डाला। मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है।

Advertisement

बताया जा रहा है कि मृतक देवेंद्र चंदवानी (32 साल) आरोपी अर्जुन बैरागी के घर के पास पहुंचा था और गाली-गलौज कर रहा था। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने अपने पास रखे चाकू से हमला कर दिया।

इस दौरान अर्जुन के दो सगे भाई डाडो और शाहिल आ गए। उन्होंने सीमेंट के पिलर उठाकर राजा के सिर पर पटक दिया। सिर पर वार लगने से राजा की मौके पर ही मौत हो गई।

चारों तरफ बिखरा खून

घटनास्थल पर चारों तरफ खून बिखर गया था। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि 2 अन्य फरार हैं। पुलिस के मुताबिक, विवाद के बाद उस समय मामला शांत हो गया था। लेकिन शुक्रवार रात फिर मामला बढ़ गया।

फरार की तलाश जारी

विधानसभा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों का सौंप दिया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisements