हरदोई: जिले के पाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें बुलेट बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों का इलाज कानपुर के अस्पताल में चल रहा है। बुलेट सवार युवक कावड़ यात्रा को रूपापुर तक छोड़ने जा रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार बुलेट बैलगाड़ी में पीछे से घुस गई.
जानकारी के अनुसार पाली थाना क्षेत्र के रमनगरिया गांव गांव से शुक्रवार देर शाम को एक कावड़ यात्रा निकली, जिसमें ट्रैक्टर पर सवार होकर ग्रामीण फर्रुखाबाद के पांचाल घाट से गंगाजल लेने को जा रहे थे. कावड़ यात्रा की अगवानी में गांव का बसंत पुत्र देवेंद्र अपने गांव निवासी साथी सालिगराम पुत्र तन्नूलाल एवं अभय पुत्र स्वर्गीय नारेंद्र के साथ अपनी बुलेट पर सवार होकर रूपापुर तक के लिए निकला था। रास्ते में रूपापुर-भरखनी मार्ग पर वीरेपुर गांव के पास एक बैलगाड़ी में तेज रफ्तार बुलेट पीछे से घुस गई, जिससे तीनों युवकों को गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलने पर परिजन आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और डायल 112 पुलिस को काल की, पर पुलिस के न पहुंचने पर सालिगराम के परिजन उसे निजी वाहन से बरेली के निजी अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई। वहीं बसंत और अभय को परिजन कानपुर के एक अस्पताल में ले गए, जहां उनका उपचार चल रहा है और हालत गंभीर बनी हुई है.
घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया है, उनका रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक सालिगराम के पिता होमगार्ड हैं और घायल अभय के पिता सफाई कर्मी थे, जिनकी मौत हो चुकी है.