Bihar: बिहार में पत्रकारों को मिली बड़ी सौगात: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेंशन राशि में किया इजाफा, अब ₹15,000 प्रतिमाह

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पत्रकारों के हित में एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए “बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना” के तहत पेंशन राशि को बढ़ाने का ऐलान किया है. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि अब तक पत्रकारों को 6,000 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाती थी, जिसे बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दिया गया है. मुख्यमंत्री ने इस फैसले को तुरंत प्रभाव से लागू करने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं.

Advertisement1

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए कहा कि वे हमेशा से सामाजिक जागरूकता और पारदर्शिता के लिए कार्य करते रहे हैं. ऐसे में उनके कल्याण के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.मुख्यमंत्री ने मृत पत्रकारों के परिवारजनों के लिए भी राहत की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि जिन पत्रकारों का निधन हो चुका है, उनके पति या पत्नी को जीवन भर 10,000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी. पहले यह राशि केवल 3,000 रुपये थी. उन्होंने कहा कि यह कदम उनके सम्मानजनक जीवन-यापन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है.

पत्रकार पेंशन योजना के लिए पात्रता भी तय की गई है. आवेदन करने वाले पत्रकार की उम्र कम से कम 60 वर्ष होनी चाहिए और उसे बिहार राज्य में पत्रकारिता का कम से कम 20 वर्षों का अनुभव होना चाहिए. साथ ही, वह किसी मान्यता प्राप्त प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान से जुड़ा रहा हो.एक और शर्त यह है कि आवेदक सेवानिवृत्त हो चुका हो और किसी अन्य पेंशन योजना (जैसे सरकारी सेवा पेंशन) का लाभ न ले रहा हो.

 इच्छुक व्यक्ति ऑफलाइन या ऑनलाइन किसी भी माध्यम से आवेदन कर सकते हैं

  • ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत जिला जनसंपर्क कार्यालय (DPRO) से आवेदन पत्र प्राप्त कर उसमें सभी जरूरी दस्तावेज संलग्न कर जमा करना होता है
  • ऑनलाइन आवेदन के लिए इच्छुक आवेदक बिहार सरकार की सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की आधिकारिक वेबसाइट (https://state.bihar.gov.in/iprd) पर जाकर “पत्रकार पेंशन योजना” सेक्शन में आवेदन कर सकते हैं
  • यह निर्णय बिहार में पत्रकारों के लिए सम्मान और सहयोग की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है

Advertisements
Advertisement