‘वक्त पर एग्जाम नहीं, मनमर्जी से स्टूडेंट्स को फेल…’ सुसाइट नोट लिखकर BDS छात्रा ने की खुदकुशी

राजस्थान के उदयपुर में बीडीएस (BDS) फाइनल ईयर की एक छात्रा ने हॉस्टल में सुसाइड कर लिया. मृत छात्रा की पहचान 25 वर्षीय श्वेता सिंह के रूप में हुई है. श्वेता मूल रूप से जम्मू-कश्मीर की रहने वाली थी. श्वेता के पिता पुलिस में कॉन्स्टेबल हैं और वह उनकी इकलौती बेटी थी.

Advertisement

फंदे से लटकता मिला शव

बताया जाता है कि गुरुवार रात करीब 11 बजे जब उसकी रूममेट हॉस्टल के कमरे में पहुंची तो श्वेता फंदे से लटकी मिली. जिसके बाद उसने तुरंत इसकी जानकारी कॉलेज प्रशासन को दी. इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें श्वेता ने कॉलेज स्टाफ पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं. उसने लिखा है कि कॉलेज में मनमर्जी से स्टूडेंट्स को फेल कर दिया जाता है. एग्जाम समय पर नहीं होते और पैसे न देने पर परेशान किया जाता है.

अन्य छात्रों ने भी लगाया प्रताड़ना का आरोप

घटना के बाद शुक्रवार सुबह कॉलेज के अन्य स्टूडेंट्स आक्रोशित हो गए. उन्होंने कॉलेज का मुख्य गेट बंद कर धरना शुरू कर दिया. छात्रों ने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशासन अटेंडेंस और एग्जाम के नाम पर बार-बार पैसे मांगता है और मानसिक दबाव बनाता है.

छात्रों की मांग है कि कॉलेज की नैनी मैम और भागवत सर के खिलाफ कार्रवाई हो. फिलहाल सुखेर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि पैसिफिक डेंटल कॉलेज में बीडीएस की छात्रा ने सुसाइड कर लिया. पूरे मामले की जांच जारी है.

Advertisements