Jasprit Bumrah Retirement: ‘जसप्रीत बमुराह ले सकते हैं संन्यास, वो खुद ही खेलने से मना करेंगे’

जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. टीम इंडिया के एक पूर्व क्रिकेटर ने दावा किया है कि बुमराह टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले सकते हैं. उन्होंने इसकी वजह भी बताई है. लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 7 विकेट चटकाने वाला भारतीय टीम के ये तेज गेंदबाज मैनचेस्टर टेस्ट मैच में पूरी तरह से फीका नजर आया. जसप्रीत बुमराह ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ अब तक केवल एक विकेट हासिल कर पाए हैं. वो पूरे समय अपनी लय पाने के लिए संघर्ष करते नजर आए. इस दौरान वो पूरी तरह से फिट नजर नहीं आ रहे थे, जिसकी वजह से वो पूरी रफ्तार से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं. अब पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने उनके बारे में चौंकाने वाला दावा कर दिया है.

Advertisement

मोहम्मद कैफ ने किया दावा
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि बुमराह जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले सकते हैं. कैफ ने कहा, “मुझे लगता है कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आने वाले टेस्ट मैचों में खेलते हुए न दिखें और वो संन्यास भी ले सकते हैं”. उन्होंने कहा कि बुमराह चोट से जूझ रहे हैं. इसलिए वो अपनी लय में दिख नहीं रहे हैं. बुमराह एक खुद्दार व्यक्ति हैं अगर उन्हें लगेगा कि वो अपना सौ प्रतिशत दे नहीं पा रहे हैं, देश को मैच जीता नहीं पा रहे हैं तो वो खुद ही खेलने से मना कर देंगे, ऐसा मुझे लगता है.

मैनचेस्टर में नहीं दिखी बुमराह की रफ्तार
कैफ ने कहा कि विकेट न मिलना एक अलग बात है, लेकिन मैनचेस्टर टेस्ट में वो जिस रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे, वो बहुत कम थी. मैनचेस्टर टेस्ट मैच में विकेटकीपर ने उनकी गेंद पर आगे डाइव लगाकर जो कैच पकड़ा, वो इस बात की तरफ इशारा करता है बुमराह पूरी तरह से फिट नहीं है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohammad Kaif (@mohammadkaif87)

अगर बुमराह फिट रहते हैं तो वो जब चाहें विकेट निकाल सकते हैं. कैफ ने कहा,” बुमराह में अभी भी देश के लिए खेलना का पैशन वही है, लेकिन वो अपने शरीर से हार चुके हैं, फिटनेस से हार चुके हैं. उनकी बड़ी साथ नहीं दे रही है. ऐसे में मुझे लगता है कि वो टेस्ट क्रिकेट खेलने से मना कर सकते हैं”.

फैंस को डालनी होगी आदत
उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर. अश्विन के बाद बुमराह भी टेस्ट टीम में खेलते हुए आगे नहीं दिख सकते हैं. फैंस को इनके बगैर टेस्ट क्रिकेट देखने की आदत डालनी होगी. कैफ ने आगे कहा कि मैं दुआ करता हूं कि मेरी जो गटफिलिंग है, वो गलत हो जाए और बुमराह टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए आगे भी नजर आएं, लेकिन वो इस समय टेस्ट क्रिकेट को बिल्कुल इंजॉय नहीं कर रहे हैं, उनका शरीर हारा हुआ लग रहा है. जसप्रीत बुमराह ने इस टेस्ट सीरीज में अब तक 13 विकेट हासिल किए हैं, लेकिन मैनचेस्टर टेस्ट मैच में वो बिल्कुल लय में नजर नहीं आ रहे हैं.

Advertisements