दहेज में 10 लाख का प्लॉट न देने पर विवाहिता को पीटा, घर से निकाला…पति समेत 6 पर FIR

जसवंतनगर/इटावा: दहेज लोभियों का एक और घिनौना चेहरा सामने आया है. क्षेत्र के भीखनपुर गांव की एक नवविवाहिता ने अपने ससुरालवालों पर दहेज के लिए अमानवीय उत्पीड़न, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत कुल 6 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. महिला का आरोप है कि शादी में लाखों रुपये और गृहस्थी का पूरा सामान देने के बावजूद ससुरालवाले एक प्लॉट खरीदने के लिए 10 लाख रुपये नकद की मांग कर रहे थे. मांग पूरी न होने पर उसे बेरहमी से पीटा गया और घर से बाहर निकाल दिया गया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, ग्राम भीखनपुर निवासी सुमन उर्फ सोनी पुत्री जयपाल सिंह की शादी 2 मई 2021 को थाना ऊसराहार क्षेत्र के ग्राम पूरनपुर कुदरेल निवासी अमित कुमार के साथ हुई थी. सुमन के परिजनों ने शादी में अपनी सामर्थ्य से बढ़कर 4.5 लाख रुपये नकद, एक नई वैगनआर कार, फ्रिज, कूलर, एलसीडी, ड्रेसिंग टेबल, सोफा सेट, डबल बेड, अलमारी, वॉशिंग मशीन सहित घर-गृहस्थी का सभी आवश्यक सामान दिया था. इसके अतिरिक्त, सोने की चेन और अंगूठी भी भेंट की गई थी.

पीड़िता सुमन का आरोप है कि शादी के कुछ ही दिनों बाद उसके ससुरालवालों का व्यवहार पूरी तरह बदल गया. वे उस पर लगातार दबाव बनाने लगे कि वह अपने मायके से एक प्लॉट खरीदने के लिए 10 लाख रुपये लेकर आए. जब उसके माता-पिता ने इतनी बड़ी रकम देने में अपनी असमर्थता जताई, तो ससुरालवालों ने उसे गालियां देना शुरू कर दिया और उसके साथ जमकर मारपीट की. इतना ही नहीं, उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई और उसका पहना हुआ स्त्रीधन (शादी में मिला निजी सामान और गहने) तक जबरन छीन लिया गया. सुमन ने किसी तरह यह आपबीती अपने भाई हरिओम को बताई, जिसके बाद हरिओम तुरंत अपनी बहन को ससुराल से सिर्फ एक जोड़ी कपड़ों में मायके ले आया.

लेकिन ससुरालवालों का अत्याचार यहीं नहीं रुका. बीती 16 मार्च 2025 को ससुरालवालों ने पीड़िता के भाई हरिओम से साफ शब्दों में कह दिया कि जब तक 10 लाख रुपये नहीं दिए जाएंगे, तब तक वे सुमन को अपने घर में नहीं रखेंगे. हद तो तब हो गई जब उन्होंने अमित की दूसरी शादी करने की धमकी भी दे डाली. इस पूरे घटनाक्रम से बुरी तरह परेशान होकर सुमन ने न्याय के लिए जसवंतनगर पुलिस से गुहार लगाई. महिला की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पति अमित कुमार, ससुर लालमन सिंह, सास रानी देवी, ननद फूलमाला, जेठ विवेक राज और मौसिया ससुर अवधेश कुमार (जो फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र के ग्राम इमलिया का निवासी है) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

थाना प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि वादिनी की तहरीर के आधार पर आरोपितों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न, मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements