दौसा: बीएड कॉलेज प्रिंसिपल 5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, प्रैक्टिकल में पास कराने के लिए मांगे थे रकम

दौसा: जिले के जयपुर रोड स्थित ओम शिव महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रिंसिपल को 5000रु की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा गया है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो दौसा के उप अधीक्षक नवल किशोर मीणा ने प्रिंसिपल राकेश कुमार चौबे को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.

Advertisement

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो दौसा के उप अधीक्षक नवल किशोर मीणा ने बताया कि एसीबी चौकी दौसा को 1 जुलाई 2025 को शिकायत दी गई थी. जिसमें आरोप लगाया गया था कि बीएड कॉलेज के प्रिंसिपल ने प्रैक्टिकल में पास करने और उपस्थिति पूरी करने के लिए तीन-तीन हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी. लेकिन पीड़िता के एग्जाम होने की वजह से उस वक़्त कार्रवाई नहीं की गई थी. पीड़िता से रिश्वत की डिमांड  कर परेशान किया जा रहा था.

इसके बाद एसीबी की टीम ने शुक्रवार को प्रिंसिपल राकेश कुमार चौबे को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाकर कर कार्रवाई करते हुए आरोपी को 5000रु की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पूछताछ की जा रही है और एसीबी को आशंका है कि इस मामले में अन्य अधिकारी में भी शामिल है. आरोपी को दौसा कार्यालय ले आए है, जहां मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements