डोंगरगढ़ में 12 घंटे की मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, ग्रामीण इलाकों में घरों तक घुसा पानी…ड्रेनेज व्यवस्था पर उठे सवाल

राजनांदगांव: सावन माह में जहां बारिश की झड़ी लगने से मन को प्रफुल्लित करती है, तो वहीं लगातार बारिश कई बार आफत लेकर भी आती है. कुछ ऐसा ही दृश्य राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ से भी निकाल कर सामने आया है, जहां बीते 12 घंटे से अधिक समय से हो रही मूसलाधार बारिश ने डोंगरगढ़ शहर के साथ-साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी रहवासियों की आफत बढ़ा दी है.

Advertisement

शहर के साथ-साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी नदी-नाले उफान पर है, जिसके कारण बारिश का पानी अब धीरे-धीरे अधिकांश सड़कों पर भरत जा रहा है. जिससे आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बात करें डोंगरगढ़ शहर की तो कालकापारा, वार्ड नंबर 02, टिकरापारा सहित कई ऐसे निचले क्षेत्र है, जहां बारिश का पानी अब सड़कों पर भर गया है. जिसे सही समय रहते निकासी की व्यवस्था नहीं कराई गई तो यह लोगों के घरों में भी घुसने लगेगा.

वहीं डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्राम कोलेन्द्रा से एक वीडियो निकल कर सामने आया है, जहां बारिश का पानी अब लोगों के घरों में घुस गया है. वहीं लगातार हो रही बारिश ने कहीं न कहीं डोंगरगढ़ शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में ड्रेनेज को लेकर सवाल भी खड़े कर दिए हैं.

Advertisements