Bihar: 20 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई

भोजपुर: भोजपुर जिले में पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को 20 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान भोजपुर के मसाढ़ गांव निवासी ब्रज किशोर सिंह के रूप में हुई है. वह बोरे में गांजा छिपाकर ले जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर गजराजगंज ओपी पुलिस ने गांव के प्रवेश मार्ग पर घेराबंदी कर उसे रंगे हाथों पकड़ा.एसपी राज ने बताया कि शुक्रवार रात पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति गांजे की बड़ी खेप लेकर रेलवे स्टेशन की ओर से गांव में प्रवेश कर रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और गांव के मेन गेट पर जांच अभियान चलाया गया. तलाशी के दौरान बोरे से दो बंडल गांजा बरामद किए गए, जिनका कुल वजन लगभग 20 किलो निकला.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, ब्रज किशोर सिंह लंबे समय से गांजा तस्करी के धंधे में संलिप्त था. उसकी गतिविधियों पर पुलिस की नजर बनी हुई थी और जैसे ही उसके आने की सूचना मिली, टीम ने तुरंत कार्रवाई की. फिलहाल आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.सदर एसडीपीओ वन राज कुमार साह ने आरोपी से पूछताछ कर तस्करी से जुड़े नेटवर्क की जानकारी जुटाने की कोशिश की है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि यह गांजा कहां से लाया गया था और किन इलाकों में इसकी डिलीवरी की जानी थी.

गौरतलब है कि मसाढ़ और उसके आसपास के इलाके पहले भी मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर चर्चाओं में रहे हैं. ऐसे में पुलिस इन क्षेत्रों को हाई अलर्ट पर रखे हुए है और लगातार निगरानी की जा रही है.

Advertisements