अयोध्या जनपद में राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ने जिले में सदस्यता अभियान को गति देने के लिए अयोध्या के शर्किट हाउस में एक विशेष बैठक आयोजित की। इस कार्यक्रम में अवध जोन अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल की उपस्थिति रही. बैठक की अध्यक्षता रालोद जिलाध्यक्ष बलराम यादव ने की, जबकि संचालन महानगर अध्यक्ष अरविन्द सिंह महन्थ ने किया.
प्रदेश सदस्यता अभियान प्रभारी आदित्य विक्रम सिंह की संस्तुति पर रालोद के जिला महासचिव (संगठन) रामशंकर वर्मा को अयोध्या का सदस्यता अभियान प्रभारी नियुक्त किया गया. इस मौके पर चौधरी रामसिंह पटेल ने संगठन विस्तार पर ज़ोर देते हुए रामशंकर वर्मा को नवदायित्व की बधाई दी और उम्मीद जताई कि वह इस जिम्मेदारी का सफलतापूर्वक निर्वहन करेंगे.
रामशंकर वर्मा ने रालोद राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह, प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय, सदस्यता अभियान प्रभारी आदित्य विक्रम सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं का आभार जताते हुए कहा कि वे जिले के हर गांव तक सदस्यता अभियान पहुंचाएंगे. उन्होंने बताया कि जिले में एक हजार से अधिक सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया गया है, जिसे संगठन के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मिलकर पूरा करेंगे.