Uttar Pradesh: राजस्व टीम के सामने किसान की हत्या, परिजनों ने तीन घंटे तक किया हंगामा

Uttar Pradesh: बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव में राजस्व टीम के सामने चकरोड की पैमाईश विवाद के दौरान किसान पप्पू यादव की मौत सामान्य नहीं थी पोस्टमार्टम में गला दबाने व ट्रैकिया टूटने से हत्या की पुष्टि हुई है. शुक्रवार को मृतक के परिवार ने घर के बाहर शव रखकर 3 घंटे तक हंगामा किया सीओ के आश्वासन पर शव का अंतिम संस्कार किया गया.

Advertisement

पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार दोपहर पप्पू यादव का शव घर लाया गया पहले से गांव में तैनात पुलिस ने अंतिम संस्कार करने के लिए कहां पर आक्रोशित परिजनों ने हंगामा करते हुए अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया. परिजन ट्रॉली पर शव रखकर हाईवे पर जाम लगाने की तैयारी करने लगे हुए थे पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो मृतक के परिजनों ने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तार नहीं होगी उनके द्वारा तालाब पर कब्जा किए निर्माण को गिराया नहीं जाएगा तब तक वो लोग शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. एसडीएम फरीदपुर को बुलाने की मांग पर अड़े रहे.

एसडीएम मल्लिका नैन मौके पर पहुंची परिजनों को आरोपियों की रफ्तारी करने सरकारी तालाब खाली करने और चकरोड को नक्शे के अनुसार बनवाने का आश्वासन दिया करीब 3 घंटे विरोध प्रदर्शन के बाद परिजन माने और शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

Advertisements