मैहर में पत्नी की मौत के बाद पति गिरफ्तार, परिजनों के अलग-अलग बयान से आत्महत्या या हत्या में उलझी पुलिस

मैहर: मैहर कोतवाली के सामने महजबीन बेगम उर्फ सीमा की मौत के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने उसके पति मोहम्मद शमीम को गिरफ्तार किया है. जांच में पाया गया कि पति अपनी पत्नी पर गलत संदेह करता था, उसे प्रताड़ित करता था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण फांसी लगना आया है. डॉक्टरों ने रिपोर्ट में ‘एंटीमार्टम हैंगिंग लीडिंग टू कार्डियो रेस्पाइरेट्री फेल्युअर रिजल्टिंग इन डेथ’ लिखा है, लेकिन महिला ने खुद फांसी लगाई है या उसे किसी ने फांसी लगाकर मार दिया, यह साफ नहीं हो पा रहा है. पुलिस जांच में जुटी है.

Advertisement

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि महजबीन ने अपनी भाभी परवीन बानो को बताया था कि वह अब जिंदा नहीं रहना चाहती, उसने कहा था कि उसका पति उसे बहुत ज्यादा प्रताड़ित करता है. वहीं पुलिस की जांच के दौरान मोहम्मद शमीम अलग-अलग बयान दे रहा था. पहले उसने गिरने से, फिर फांसी लगाकर आत्महत्या की बात कही. पुलिस ने जब आत्महत्या में इस्तेमाल दुपट्टा मांगा तो वह नहीं दे सका. उसका कहना था कि उसने फांसी लगाने वाले दुपट्टे को कचरे में फेंक दिया.

मामले में मृतका के पति, पुत्र मोहम्मद दानिश उर्फ छोटू, भाभी परवीन बानो और बहन शबाना बेगम के बयान अलग-अलग पाए गए. पति ने पहले पुलिस को बताया था कि रात करीब 10:30 बजे वे सभी खाना खाकर अपने-अपने कमरों में सो गए थे. रात करीब 2:40 बजे जब वह उठा तो उसकी पत्नी कमरे में नहीं थी.

तलाश करने पर वह गैलरी में बाथरूम के पास जमीन पर लेटी मिली और कोई हरकत नहीं कर रही थी. उसे तुरंत सिविल अस्पताल मैहर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इससे पहले भी पति ने अपने पड़ोसी नफीस खान के साथ थाने में जाकर पत्नी के आत्महत्या के प्रयास की मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisements