टुकड़ा गांव में दर्दनाक हादसा: खेत की डिग्गी में डूबने से दो मासूम भाई-बहन की मौत, परिवार में कोहराम

ब्यावर: जैतारण क्षेत्र के टुकड़ा गांव में शुक्रवार शाम 7 बजे एक हृदयविदारक हादसे में रींमाराम मेहरात के दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. दोनों बच्चे स्कूल से लौटने के बाद घर आए और नहाने के लिए खेत में बनी डिग्गी में चले गए, जहां वे डूब गए. डूबने से दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

Advertisement

सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और अधिकारियों के निर्देशानुसार बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर दोनों के शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. शनिवार को अंतिम संस्कार किया गया है. साथ ही, पूरे मामले की जांच के लिए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

इस दुखद घटना पर क्षेत्रवासियों में शोक की लहर दौड़ गई है. प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की ओर से लोगों से अपील की गई है कि जल भरी जगहों के पास विशेष सतर्कता बरतें और अपने परिवार, विशेष रूप से बच्चों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें ताकि ऐसी कोई अनहोनी न हो.

Advertisements