उत्तर प्रदेश के झांसी में शादीशुदा प्रेमी-प्रेमिका ने एक साथ जहर खा लिया. लेकिन प्रेमी ने विषाक्त को निगला नहीं और थूक दिया. जिससे उसकी जान बच गई. हालांकि, जब प्रेमिका की मौत की खबर प्रेमी को मिली तो उसने ललितपुर रेलवे मार्ग पर ट्रेन से कटकर सुसाइड कर लिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
मृतका की पहचान 20 वर्षीय कामिनी राजपूत, पत्नी आजाद राजपूत के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार कामिनी झांसी में बबीना थानान्तर्गत भड़रा गांव की रहने वाली थी. उसका मायका ग्वाबली गांव में है. 21 जून 2023 को कामिनी की शादी आजाद के साथ हुई थी. दोनों से 8 महीने की एक बेटी भी है. आरोप है कि शादी से पहले कामिनी का मायके में रहने वाले रविंद्र नाम के शख्स से प्रेम-प्रसंग चलता था.
हालांकि, इसकी जानकारी घरवालों को नहीं थी. 10 दिन पहले ही कामिनी अपने मायके आई थी. यहां सबकुछ ठीक था. 23 जुलाई की रात 11 बजे कामिनी ने जहर खा लिया. 23 जुलाई की रात करीब 11 बजे रविंद्र ने फोन कर घर के पीछे कामिनी को बुलाया था. जब कामिनी वहां पहुंची तो रविंद्र सल्फास की गोली लेकर खड़ा था.
जिसके बाद दोनों ने एक साथ सल्फास की गोली मुंह में डाल ली. हालांकि, कामिनी ने सल्फास निगल लिया. जबकि रविंद्र ने गोली थूक दिया. इसके बाद रविंद्र भाग गया. तबीयत बिगड़ने पर कामिनी ने घर के अंदर जाकर छोटे भाई को जगाया और उसे बताया कि उसने जहर खा लिया है. जिसके बाद परिजन उसे एक अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां से उसे झांसी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया.
हालांकि, यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, बबीना थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते कामिनी और रविंद्र ने जहर खा लिया था. रविंद्र को उल्टी होने पर गोली बाहर निकल गई, जबकि कामिनी गोली निगल गई. इलाज के दौरान कामिनी की मौत हो गई. हालांकि, जब इसकी जानकारी रविंद्र को हुई तो वह घर से चला गया और मध्य प्रदेश में दतिया जिले के बसाई में ललितपुर रेल मार्ग पर ट्रेन से कटकर जान दे दी. रविंद्र की 4 साल पहले शादी हुई थी.