Bihar: जमुई में मुस्लिम युवती को हिंदू युवक संग घूमना पड़ा भारी, दबंगों ने की मारपीट और वीडियो किया वायरल

जमुई :बिहार के जमुई जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. गरही थाना क्षेत्र में 22 जुलाई को एक मुस्लिम युवती को हिंदू युवक के साथ बाइक से घूमना उस समय महंगा पड़ गया जब कुछ दबंग युवकों ने रास्ते में उन्हें रोक लिया और प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. पीड़ित युवती खैरा प्रखंड के बानपुर गांव की रहने वाली है, जो अपने दोस्त के साथ गरही जंगल की ओर घूमने गई थी.

Advertisement

पढ़ें : https://nz.vayambharat.com/Lnk/SRWR202507261323165116462776

जानकारी के अनुसार, करीब आधा दर्जन दबंगों ने उनकी बाइक को रोका और युवती से जबरन बुर्का हटाकर चेहरा दिखाने की मांग करने लगे. साथ ही उन्होंने युवती को धमकाते हुए कहा कि वह एक मुस्लिम लड़की होकर हिंदू युवक के साथ कैसे घूम रही है.जब युवती ने बुर्का नहीं हटाया, तो आरोपी युवकों ने जंगल से लकड़ी तोड़कर युवती के साथ मारपीट शुरू कर दी.

इस पूरी घटना का वीडियो भी आरोपियों ने अपने मोबाइल से बना लिया. वीडियो में युवती बार-बार कहती दिख रही है कि वह अपनी मर्जी से घूम रही है और मोबाइल बंद करने पर चेहरा दिखा देगी. लेकिन दबंग युवकों ने उसकी एक न सुनी और घंटों तक उसे परेशान करते रहे.प्रेमी जोड़े ने भी पुलिस को बुलाने की मांग की, वहीं दबंग युवक उन्हें पुलिस बुलाने की धमकी भी देते रहे। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.गरही थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें मिली है, लेकिन अब तक किसी की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है यदि आवेदन मिलता है तो वीडियो के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements