सोनभद्र: बभनी थाना क्षेत्र के घघरी ग्राम पंचायत के सहगोड़ा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक 22 वर्षीय युवक के बाउली में डूबने की खबर सामने आई. लाल बहादुर (22) पुत्र रामरूप गांव के ही सुमेश के खेत में बनी बाउली पर हाथ-पैर धोने गया था, तभी आशंका है कि पैर फिसलने से वह गहरे पानी में समा गया. जानकारी के अनुसार, गांव के एक छोटे बच्चे ने लाल बहादुर को डूबते हुए देखा और तुरंत शोर मचाना शुरू कर दिया.
हालांकि, जब तक ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचते, तब तक लाल बहादुर गहरे पानी में जा चुका था. घटना की सूचना मिलते ही बभनी थाने के उपनिरीक्षक शशिकांत तत्काल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर युवक की तलाश शुरू की. लगभग तीन घंटे की अथक मशक्कत के बाद, ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने लाल बहादुर के शव को गहरे पानी से बाहर निकाला.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाया और तत्काल पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया. इस दुखद घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.