बिहार में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में संभावित विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इस कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने भी संगठन को नए सिरे से मजबूती देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है. पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने विभिन्न प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय अध्यक्षों की नई सूची जारी कर दी है.
लालू यादव ने की नई टीम की घोषणा
5 जुलाई को लगातार 13वीं बार आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हुए लालू यादव ने अब अपनी नई टीम का ऐलान किया है. यह संगठनात्मक विस्तार चुनावी तैयारियों का हिस्सा माना जा रहा है. पार्टी ने नए चेहरों के साथ-साथ अनुभवी नेताओं को भी बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी हैं ताकि संगठन की पकड़ जमीनी स्तर पर और मजबूत हो सके.
किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी
आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने 6 प्रमुख प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय अध्यक्षों का मनोनयन किया है.
- महिला प्रकोष्ठ की कमान पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमती कांति सिंह को सौंपी गई है.
- युवा प्रकोष्ठ का नेतृत्व सांसद अभय कुशवाहा करेंगे.
- अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के रूप में पूर्व केन्द्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी को जिम्मेदारी दी गई है.
- अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ का प्रभार बिहार सरकार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम को सौंपा गया है.
- किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद सुधाकर सिंह बनाए गए हैं.
- छात्र प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी प्रोफेसर नवल किशोर को दी गई है.
आरजेडी ने की गई इन नियुक्तियों में सामाजिक समीकरण का विशेष ख्याल रखा है. महिला, युवा, छात्र, अल्पसंख्यक, किसान और दलित-आदिवासी वर्ग को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की गई है. पार्टी का कहना है कि इन वर्गों को जोड़कर ही महागठबंधन को एकजुट रखा जा सकता है.
तेजस्वी रहेंगे मुख्यमंत्री पद के चेहरे
इस बीच आरजेडी पहले ही साफ कर चुकी है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. वे महागठबंधन कोऑर्डिनेशन कमिटी के अध्यक्ष भी हैं और चुनाव से संबंधित सभी महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए अधिकृत हैं.