बीना। बीना से कोटा जा रही मेमू ट्रेन के टाॅयलेट में एक 11 साल की मासूम फंस गई. लड़की के चीखने चिल्लाने पर यात्रियों को पता चला. इसकी सूचना ट्रेन गार्ड को दी गई, तत्काल गार्ड ने मेमू देकर सीएंडडब्ल्यू स्टाफ को बुलवाया और 10 मिनट में गेट तोड़कर लड़की को टाॅयलेट से निकलवाया. बच्ची मां के साथ गुना जा रही थी.
जानकारी अनुसार सुबह 11 बजे बीना से कोटा को जाने वाली गाड़ी संख्या 11604 प्लेटफार्म क्रमांक पांच पर साढ़े दस बजे आकर खड़ी हो गई थी. गुना की ओर जाने वाले यात्री ट्रेन में बैठने लगे थे.10 बजकर 35 मिनट पर अपनी मां के साथ गुना जा रही 11 साल की मायरा खान टाॅयलेट में गई.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
अचानक गेट लाॅक हो गया और लड़की टाॅयलेट के अंदर फंस गई. उसने आवाज दी, तब कोच में बैठे यात्रियों को पता चला. यात्रियों ने पहले तो गेट खोलने का प्रयास किया, लेकिन जब गेट नहीं खुला तो यात्रियों ने ट्रेन गार्ड अमित तिवारी को बताया.
ट्रेन गार्ड ने तत्परता दिखाते हुए यात्रियों को आश्वस्त किया और मेमो भेजकर अधिकारियों को सूचित किया. चूंकि घटना स्टेशन की थी, इसलिए सीएंडडब्ल्यू स्टाफ को बुलाया गया.
सीएंडडब्ल्यू स्टाफ ने गेट को तोड़ा और लड़की को सुरक्षित बाहर निकाला. बच्ची को देख उसकी मां की जान में जान आई. इसके बाद 11 बजे ट्रेन सही समय पर कोटा के लिए रवाना हुई.