सुल्तानपुर: जिले के चांदा क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय रामनगर में शनिवार को छात्र-छात्राओं से झाड़ू लगवाई जा रही थी. शिक्षक इस दौरान फोटो खींचने में व्यस्त थे. जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया. सुबह 8 बजे तक विद्यालय में कुल 9 शिक्षकों में से केवल 2 ही पहुंचे थे. मौजूद शिक्षक अजय कुमार सरोज और सुशील कुमार बच्चों से कमरों और बाहर सफाई करवा रहे थे. यह स्पष्ट नहीं है कि किस नियम के तहत बच्चों से सफाई कराई जा रही थी.
प्राथमिक विद्यालय रामनगर ग्रामसभा मदारडीह के राजस्व गांव रामनगर में चांदा पट्टी मार्ग के किनारे स्थित है. इस विद्यालय में कुल 65 छात्र-छात्राओं का नामांकन है. यहां प्रधानाध्यापक अजय कुमार सहित कुल 9 शिक्षक कार्यरत हैं. कुछ छात्रों ने डरते हुए बताया कि विद्यालय में मिड-डे मील का भोजन भी नहीं बन रहा है. वे या तो घर से कुछ खाकर आ रहे हैं या टिफिन लेकर आते हैं. स्कूल में 65 में से केवल 20-25 छात्र-छात्राएं ही उपस्थित थे. इस प्रकार का व्यवहार न केवल परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा का स्तर गिरा रहा है, बल्कि सरकारी नीतियों का भी उल्लंघन हो रहा है.
छात्र शिक्षा ग्रहण करने के लिए विद्यालय आते हैं, न कि सफाई कार्य करने के लिए. खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर 11 बजे मौके पर जाकर जांच की गई, तब 7 शिक्षक मौजूद थे. एक शिक्षक विद्यालय कार्य से अनुपस्थित थे. जबकि एक शिक्षा मित्र भी अनुपस्थित मिले. उन्होंने बच्चों से सफाई कराने के बारे में कहा कि सफाई कर्मचारी नहीं आ रहा है.