मध्य प्रदेश के सागर जिले की खुरई तहसील के देहात थानांतर्गत ग्राम टीहर में खेत पर बने मकान में एक चार लोगों की खुदकुशी का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार और शनिवार दरमियानी रात की बताई जा रही है। खुदकुशी का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक चिल्लाने की आवाज सुनकर मकान के ग्राउंड फ्लोर में रहने वाला भाई को घटना का पता चला। खुदकुशी करने वाले मनोहर लोधी की पत्नी मायके गई हुई थी। ये चार भाई हैं, जिनमें से दो भाई गांव में रहते थे। उसके भाई नंदराम लोधी ने बताया कि सूचना पाकर वहां पहुंचे और सभी को खुरई अस्पताल लाए। ऐसा कदम क्यों उठाया कुछ नहीं कह सकते।
मनोहर की मां फूलरानी लोधी (70), बेटी शिवानी (18), बेटा अनिकेत (16) घर में मौजूद थे। घटना स्थल पर फूलरानी ओर उसके पोते अनिकेत की मौत हो गई थी। शिवानी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई, मनोहर को गंभीर हालत में सागर रेफर कर दिया गया था, उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
आत्महत्या का कारण अब भी रहस्य
सिविल अस्पताल की ड्यूटी डॉक्टर वर्षा केशरवानी ने बताया कि, बीती रात चार लोगों ने आत्महत्या की कोशिश की थी. जिसमें से दो लोग मृत हालत में अस्तपाल आए थे। एक लड़की और उसके पिता की हालत गंभीर थी, लड़की और उसके पिता को सागर रेफर कर दिया गया था, लेकिन लड़की ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया और उसके पिता ने रास्ते में एम्बुलेंस में दम तोड़ दिया। चारों शवों को मर्चुरी में रखवा दिया गया है।
खुरई शहरी थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह दांगी ने बताया कि घटना की सूचना के बाद टीम को मौके पर भेजा गया था। किस कारण से आत्महत्या की इसका कारण पता नहीं चला है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। मनोहर की पत्नी से भी संपर्क किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों से उसकी पत्नी द्रोपदी लोधी मायके में थी। इसी दौरान शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात पूरे परिवार द्वारा आत्महत्या किये जाने की वजह तलाश रही पुलिस को अब तक ऐसा कोई ठोस प्रमाण नहीं मिला है कि जिससे यह स्पष्ट हो सके की पूरे परिवार ने एक साथआत्महत्या का कदम क्यों उठाया। पुलिस बयानों के आधार और कॉल डिटेल्स की पड़ताल के बाद ही कुछ कहने की बात कह रही है। सागर से एफएसएल टीम रवाना हुई है जो स्थल ग्राम टीहर पहुंचकर जांच करेगी।