Bihar: बेतिया में 1 साल के मासूम ने किया चौंकाने वाला कारनामा, जहरीले कोबरा को दांतों से काटकर मार डाला

बेतिया : बिहार के बेतिया जिले के मझौलिया प्रखंड अंतर्गत मोहच्छी बनकटवा गांव में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक साल के मासूम बच्चे ने ऐसा काम कर दिखाया है, जिसे जानकर हर कोई दंग रह गया है. इस बच्चे ने अपने घर में घुसे एक जहरीले कोबरा सांप को दांतों से काट डाला, जिससे सांप की मौके पर ही मौत हो गई. घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है.

Advertisement

मासूम की पहचान गांव के रहने वाले सुनील साह के एक वर्षीय बेटे गोविंदा के रूप में हुई है. घटना के समय वह घर में खेल रहा था. तभी करीब दो फीट लंबा एक जहरीला कोबरा सांप घर में घुस आया. घर के अन्य सदस्य अपने-अपने काम में व्यस्त थे, जबकि बच्चे की देखरेख उसकी दादी मातेश्वरी देवी कर रही थीं.दादी के अनुसार, बच्चा खेलते-खेलते सांप के पास पहुंच गया और शायद उसे कोई खिलौना समझ बैठा. उसने सांप को पकड़कर अपने मुंह में डाल लिया और अचानक जोर से काट लिया. बच्चे के काटने से सांप के शरीर के दो टुकड़े हो गए और उसकी तत्काल मौत हो गई.

हालांकि, घटना के कुछ घंटे बाद गोविंदा अचानक बेहोश हो गया.परिजन घबरा गए और उसे तुरंत इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टरों की त्वरित इलाज के बाद अब बच्चे की हालत स्थिर बताई जा रही है और वह खतरे से बाहर है.यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई है और लोग इसे चमत्कार की तरह देख रहे हैं. लोग जहां एक जहरीले कोबरा के नाम से कांप उठते हैं, वहीं एक मासूम बच्चे ने अपनी मासूमियत और साहस से उसे मौत के घाट उतार दिया. गांववाले बच्चे की हिम्मत और किस्मत की सराहना कर रहे हैं, वहीं परिजन भी राहत की सांस ले रहे हैं कि उनका बच्चा अब सुरक्षित है.

Advertisements