Doda Earthquake: जम्मू-कश्मीर के डोडा में आया भूकंप,4.1 की रही तीव्रता

जम्मू-कश्मीर के डोडा में शनिवार सुबह भूंकप के झटके महसूस किए गए. राज्य में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 मापी गई. जानकारी के अनुसार इस भूकंप की वजह से अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है. भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 5 किलोमीटर की गहराई में मापा गया. इस भूकंप का भौगोलिक केंद्र 33 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 76.14 डिग्री पूर्वी देशांतर पर रहा. जम्मू कश्मीर के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला शहर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. बता दें कि धर्मशाला शहर हिमाचल प्रदेश की दूसरी सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला शहर है.

Advertisement

4.1 मापी गई तीव्रता

शनिवार सुबह जम्मू कश्मीर के डोडा में महसूस किए गए भूकंप के झटके की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 4.1 मापी गई. इस भूकंप का केंद्र मात्र 5 किमी नीचे ही था. राहत एवं बचाव विभाग भूकंप आने के बाद स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए है. उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि वह किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

पिछले महीने भी महसूस हुए भूकंप के झटके

पिछले महीने 28 जून को भी जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.6 थी. 9 किमी की गहराई पर आए भूकंप से किसी तरह के कोई नुकसान की सूचना नहीं मिली थी. यह भूकंप शाम करीब 7:30 के बाद आया था.

दिल्ली में 14 दिनों में पांच बार आया भूकंप

दिल्ली एनसीआर में बार-बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय विज्ञान भूकंप केंद्र के अनुसार दिल्ली में पिछले 14 दिनों में पांच बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. 22 जुलाई मंगलवार आए भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई थी. इस भूकंप का केंद्र फरीदाबाद था. इससे पहले 17 जुलाई, 16 जुलाई, 11 जुलाई और 10 जुलाई को भी दिल्ली में भूकंप के झटके से महसूस हुए थे. दिल्ली-एनसीआर में लगातार आए भूकंप के झटकों के मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन ने 1 अगस्त को मेगा माकड्रिल आयोजित करने का निर्णय लिया है. यह अभ्यास दिल्ली के सभी 11 जिलों में 55 से अधिक स्थानों पर होगा.

Advertisements