अंडरवियर पहने दुकान में घुसा चोर, हाथ में थी लोहे की रॉड… उड़ा ले गया 8 लाख रुपये

उत्तर प्रदेश के कासगंज से चोरी का अजीब मामला सामने आया है. यहां अंडरवियर पहने एक चोर ने लोहे की रोड की मदद से एक दुकान से आठ लाख रुपये चोरी कर लिए. चोरी की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. बेखौफ चोर छत के जरिए दुकान में आया और घटना को आराम से अंजाम देकर फरार हो गया. घटना से लोगों में शहर में कच्छा-बनियाना गैंग का खौफ छा गया है. घटना से शहर के व्यापारियों में गुस्सा है. पुलिस ने पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, चोरी की यह घटना कासगंज के ठंडी सड़क की है. यहां मोहल्ला नवाब बड्डूनगर निवासी मोहम्मद हारून की बैटरी-इन्वर्टर की दुकान है. वह हॉलसेल व्यापारी हैं. हारून के मुताबिक, उन्होंने सुबह दुकान खोली तो वहां सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था. उन्होंने जब अपने काउंटर की पैसे रखने वाली दराज चेक की तो वहां रखा आठ लाख रुपए का कैश गायब था. यह देख हारून घबरा गए और उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की चेक किया.

हाथ में थी लोहे की रॉड

सीसीटीवी फुटेज में एक लड़का अंडरवियर पहने हुए छत की सीढ़ियों से दुकान में दाखिल होते दिखा. उसके हाथ में एक लोहे की रॉड थी. उसने काउंटर की दराज की चेक किया. नीचे वाली दराज का लॉक तोड़कर उसने उसमें रखे नोटों के बंडल को निकाला. उसने अन्य दराजों को भी चेक किया. उसके बाद वह आराम से सभी रुपये लेकर वापस सीढ़ीयों से छत से फरार हो गया. हैरानी की बात यह रही कि वह दो मिनट से ज्यादा दुकान में रहा और बगैर किसी डर के चोरी की वारदात को अंजाम दे गया. उसके चेहरे पर कोई नकाब भी नहीं था.

कच्छा-बनियान गिरोह

इस वारदात की खबर लगते ही शहर में कच्छा-बनियान गिरोह का खौफ फिर से फैल गया है. लोगों में डर है कि गिरोह के सदस्य शहर में घुस आए हैं और चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इधर, पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है. खुद एसपी ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली. व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर डर बैठा हुआ है, उन्होंने घटना के जल्द खुलासे की मांग की है.

Advertisements