सहारनपुर: जिले की दो अलग-अलग जगहों पर हुए दर्दनाक सड़क हादसों ने कई परिवारों की खुशियां उजाड़ दीं. हरिद्वार यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं की दो कारें ट्रक और ट्रॉली से टकरा गईं, जिनमें कुल 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हो गए. मृतकों में पति-पत्नी भी शामिल हैं. पहला हादसा नेशनल हाईवे पर कुम्हारहेड़ा गांव के पास हुआ. मध्यप्रदेश के देहरी थाना कुंभराज, जिला गुना से माता वैष्णों देवी के दर्शन कर हरिद्वार जा रहे परिवार की कार गैस सिलेंडर से भरे ट्रक से टकरा गई.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पवन (40), उनकी पत्नी रुक्मणि (32) और हरिनारायण पटेल (55) की मौके पर ही मौत हो गई. कार में सवार अन्य लोग निरंजन, रेखा, विमला, लक्ष्मण, रचना, दशरथ, कृष्णा और सुनील, गंभीर रूप से घायल हो गए. मेडिकल कॉलेज पिलखनी चौकी इंचार्ज चंद्रपाल सिंह मौके पर पहुंचे और कार में फंसे घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया.
दूसरा हादसा खेड़ा अफगान में पेट्रोल पंप के पास हुआ, जहां सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. यह कार सवार श्रद्धालु हरिद्वार स्नान के लिए जा रहे थे. हादसे में रिंकू (40), मोतीपाल (60) और पृथ्वी-तीनों निवासी गांव कुलवेड़ी, थाना कुंजपुरा, जिला करनाल (हरियाणा) की मौत हो गई. जबकि बृजपाल, सुनील, सुभाष, रामचंद्र और काका घायल हो गए. ये सभी कांवड़ यात्रा के दौरान करनाल हाईवे पर कांवड़ शिविर लगा चुके थे और देर शाम हिसाब-किताब समेटकर हरिद्वार स्नान को निकले थे.
दोनों हादसों के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और एंबुलेंस के जरिए घायलों को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. मौतों की पुष्टि के बाद दोनों राज्यों मध्य प्रदेश और हरियाणा के परिवारों में मातम छा गया है. स्थानीय प्रशासन ने पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हादसों की जांच शुरू कर दी है.