सूरजपुर: तेज रफ्तार ने छीनी एक और ज़िंदगी, दर्दनाक सड़क हादसे में ठेकेदार तपन मैती का निधन

सूरजपुर: नगर पंचायत शिवनंदनपुर के शांति नगर निवासी युवा ठेकेदार एवं पूर्व पंच तपन मैती की एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. बीती रात विश्रामपुर रेलवे स्टेशन से लौटते समय रिमझिम बारिश के बीच एक अज्ञात कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई और मस्तिष्क बाहर आ गया. घटना के बाद उन्हें गंभीर अवस्था में बिश्रामपुर सीएचसी लाया गया, फिर वहाँ से उन्हें अंबिकापुर के जीवन ज्योति चिकित्सालय रेफर किया गया, जहाँ 24 घंटे के उपचार प्रयासों के बाद चिकित्सकों ने जवाब दे दिया.

Advertisement1

रात के समय रिमझिम वर्षा के बीच सड़क पर घायल अवस्था में पड़े तपन मैती को बजरंग दल के सुजीत सिंह व कोरिया पुलिस के जवानों ने देखा और तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया. लेकिन तब तक हालत बहुत बिगड़ चुकी थी. चिकित्सकों ने विशेषज्ञ सलाह ली, उच्च केंद्रों से संपर्क किया लेकिन गहन चोट के चलते उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया और जीवन की उम्मीद टूटती चली गई.

जैसे ही यह दुखद समाचार नगर में फैला, शांति नगर सहित सम्पूर्ण क्षेत्र शोक की लहर में डूब गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. परिजनों के अन्य प्रदेश से आने तक उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. आज सुबह जैसे ही उनका पार्थिव शरीर गृहग्राम लाया गया, तो नगरवासी, मित्रगण, जनप्रतिनिधि एवं ठेकेदार संघ के सदस्य भारी हृदय से अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े.

तपन मैती न केवल एक कर्मठ युवा ठेकेदार थे, बल्कि समाज में अपनी सादगी और व्यवहार से लोगों के दिल में जगह बनाए हुए थे. मिलनसार स्वभाव, सहयोगी भावना और विनम्रता उनकी सबसे बड़ी पूंजी थी. उनकी इस असामयिक विदाई ने नगर को स्तब्ध कर दिया है. वहीं विश्रामपुर मार्ग पर आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाएं अब जानलेवा होती जा रही हैं. प्रशासन को चाहिए कि वह जल्द से जल्द तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम, सीसीटीवी निगरानी और रात्रिकालीन गश्त की व्यवस्था सुनिश्चित करे.

Advertisements
Advertisement